कोडरमा, नवम्बर 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सीएसआर फंड से गोद लिए गए कुल सात टीबी मरीजों को पोषणाहार किट वितरित की गई। जिलास्तर पर यह वितरण जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार और जिला डाटा प्रबंधक अविनाश आनंद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में टीबी मरीजों को प्राथमिकता दी गई, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को प्रोटीनयुक्त आहार की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। वितरण के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक (यक्ष्मा) अखिलेश कुमार, डीपीपीएम कोऑर्डिनेटर अणु पाण्डेय, एसटीएस धीरेन्द्र कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...