सीवान, मई 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार ग्रामीण बैंक ने सभी ग्राहकों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत पॉलिसी का नवीकरण एक जून हर हाल में कराने की अपील की है। कहा है कि एक जून तक दोनों बीमा का नवीनीकरण होना अनिवार्य किया है। इसके लिए ग्राहकों से कहा है कि यदि पॉलिसी का नवीकरण इस तिथि तक नहीं होता है, तो वह स्वतः समाप्त हो जायेगी। नवीकृत बीमा पॉलिसी की वैधता एक जून 2025 से 31 मई 2026 तक रहेगी। सभी पॉलिसी धारकों से अनुरोध किया है कि अपनी बीमा पॉलिसी के नवीकरण के लिए राशि 25 मई से एक जून के बीच अपने बचत खाते में रखना सुनिश्चित करेंगे। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए 436 रुपये एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए 20 रुपये बीमा पॉलिसी के अनुरूप प्रीमियम राशि एक जून...