जमशेदपुर, मई 15 -- जमशेदपुर। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में शामिल लाभार्थियों की वार्षिक प्रीमियम राशि 15 से 31 मई के बीच उनके बैंक खाते से स्वचालित रूप से कट जाएगी। जीवन ज्योति बीमा के एवज में 436 रुपए जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 20 रुपए प्रति वर्ष प्रीमियम राशि काटी जाएगी। यह जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि यदि निर्धारित तिथि के भीतर बैंक खाते में पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं होगी, तो बीमा योजना का नवीनीकरण नहीं हो पाएगा। ऐसा होने से लाभार्थी बीमा सुरक्षा के लाभ से वंचित हो सकते हैं। इसलिए सभी नागरिकों, विशेष रूप से ग्रामीण एवं दूरदराज़ के लाभार्थियों से उन्होंने अपील की है कि वे समय रहते अपने बैंक खाते में न्यूनतम आवश्यक राशि बनाए रखें। राशि स...