सहारनपुर, जनवरी 22 -- पुवारका ब्लॉक के गांव उग्राहु में आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत, मुख्य अतिथि पीएनबी लीड बैंक मैनेजर कृशाणु दास एवं यूको बैंक प्रबंधक रमन भारद्वाज व आरसेटी निदेशक दीपक कुमार द्वारा लाभार्थी को 2 लाख का चेक वितरित किया गया। वित्तीय साक्षरता सलाहकार सैय्यद शान हुसैन व समूह सखी राखी ने बताया कि नॉमिनी रूपा को यह चेक उनकी ननद स्व. कस्तूरी देवी के लिए दिया गया जिनका लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया था। एलडीएम कृशाणु दास ने ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के प्रति लोगों को जागरूक किया और ग्रामवासियों को योजना से जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही वित्तीय साक्षरता का महत्व बताते हुए दास ने साइबर फ्रॉड के प्रति भी लोगों को जागरूक किया और...