गंगापार, अगस्त 27 -- विकासखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में हाल ही में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया था। इस केंद्र का उद्देश्य मरीजों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। लेकिन उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद यहां गड़बड़ियों की पोल खुलने लगी है। बुधवार को जन औषधि केंद्र पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की दवाओं के साथ-साथ अन्य निजी कंपनियों की जेनरिक दवाएं भी खुलेआम बेची जा रही थीं। इस दौरान केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने स्वीकार किया कि वे मरीजों को 30 प्रतिशत छूट के साथ अन्य कंपनियों की दवाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं। केंद्र के संचालक डॉ. कृष्ण कुमार से सवाल किया तो उनका कहना था कि यदि हमारे पास किसी मरीज की आवश्यक दवा उपलब्ध नहीं होती है तो कस्टमर की डिमांड पर अन्य कंपनी की जेनरिक दव...