गोरखपुर, जून 6 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को सीएचसी परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन विधायक ई. सरवन निषाद ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें जनहित में कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं, जिनमें जन औषधि योजना भी एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के माध्यम से आमजन को कम दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। राहुल मणि त्रिपाठी व लेडी प्रसन्न कौर इंटर के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि जन औषधि केंद्र गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। संचालन अवध नारायण जायसवाल ने किया। इस अवसर पर नगर पंचायत चौरीचौरा के अध्यक्ष सन्नी जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, भा...