हापुड़, सितम्बर 17 -- प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सशक्त नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। इस अवसर पर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने पहुंचकर फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार आमजन के स्वास्थ्य के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने परिवार को स्वस्थ रखने में सहयोग करें। कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक शशि भूषण ने बताया कि यह अभियान एक महीने तक लगातार चलाया जाएगा। इस दौरान सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांचें निशुल्क की जाएंगी। साथ ही मरीजों को जांच के बाद आवश्यक दवाए...