गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में बुधवार को सेल्फ हेल्प आईसीयू के छह वार्ड और विधायक निधि से बनी आरसीसी रोड का शुभारंभ हुआ। भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने लोकार्पण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर सेवा पखवाड़ा का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान और सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया। इसके तहत बुधवार को एमएमजी अस्पताल में पार्क के पास निरोगी काया काउंटर बनाए गए थे। जहां बीपी, शुगर जांच, फिजिशियन, त्वचा रोग, सामान्य सर्जन और हड्डी रोग विशेषत्रों के डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया। काउंटर पर मरीजों का पंजीकरण करने के बाद विशेषज्ञों के पास भेजा गया। जहां उनकी जांच और उपचार लिखा गया। भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सबसे पहले निरोगी काया...