नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली । विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को 'जनजातीय गौरव दिवस' मनाने और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए गुजरात का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मोदी नर्मदा जिले में 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे, जिसमें आदिवासी कल्याण, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और विरासत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न करीब 12:45 बजे नर्मदा जिले के देवमोगरा मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री अपराह्न करीब 2:45 बजे डेडियापाड़ा पहुंचेंगे, जहां वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। बयान में कहा गया कि प्र...