कोडरमा, अप्रैल 28 -- कोडरमा हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले में कच्चे मकान में रह रहे गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के निर्देश के आलोक में सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जा रहा है। जिला अंतर्गत अब तक अब तक 21 हजार 980 कच्चे मकान में रहने वाले परिवार का सर्वेक्षण कार्य किया जा चुका है। पूर्व में यह सर्वेक्षण के कार्य 31 मार्च तक होना था। लेकिन शत- प्रतिशत सर्वे नहीं होने के कारण अब इसकी तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है। डीडीसी ऋतुराज ने सभी वीडियो को निर्देश दिया है कि छूटे हुए सर्वेक्षण का कार्य निर्धारित समय के अंदर पूरा करें। सर्वेक्षण के बाद पचायत स्तरीय पदाधिकारी से इसकी सत्यापन की जाएगी। सत्यापन के बाद इसकी फाइनल सूची तैयार किया जाएगा। इस योजना के तहत लाभुकों को आवास...