देवरिया, अगस्त 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को 54 हजार का सर्वे किया गया है। इसका सत्यापन शुरू हो गया है। सत्यापन के बाद गरीबों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। सर्वे का तीन चरणों में सर्वे किया जायेगा। पात्रों को आवास बनाने को तीन बार में 1.20 लाख रूपया मिलेगा। पहली बार 40, दूसरी बार 70 और तीसरी बार 10 हजार की धनराशि लाभार्थी के खाते में भेजी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास बनाने को 1.20 लाख रूपया दी जाती है। पात्र गरीबों को चिन्हित करने को इस साल 15 मई तक सर्वे किया गया। इसमें कुल 54203 लोगों को आवास देने को सर्वे किया गया। 36138 लोगों का सर्वे सर्वेयर द्वारा किया गया, जबकि 18065 का सर्वे खुद लाभार्थियों द्वारा किया गया। सर्वे का पूरा ब्योरा आनलाइन दर्ज ...