दिल्ली, सितम्बर 18 -- कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि सरदार वल्लभभाई पटेल पहले प्रधानमंत्री क्यों नहीं बने। अब इसका जवाब पटेल 'स्वयं' एआई होलोबॉक्स के जरिए दे रहे हैं। इस सवाल के जवाब में पटेल कहते हैं कि मैंने हमेशा राष्ट्रीय एकता को व्यक्तिगत पद से अधिक महत्व दिया। जब देश को स्वतंत्रता मिली तो मैंने प्रधानमंत्री पद के लिए जवाहर लाल नेहरू का समर्थन किया। मेरा मानना था कि उस समय देश को एकजुट नेतृत्व की आवश्यकता थी और नेहरू इस भूमिका के लिए उपयुक्त थे। अगर आपके मन में इससे जुड़े और भी प्रश्न हैं तो चले आइए तीन मूर्ति मार्ग स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय। आगंतुक पटेल से जीवंत और इंटरैक्टिव रूप में मिल सकते हैं। एआई होलोबॉक्स के जरिए एक सवाल का जवाब देते हुए पटेल ने कहा कि उनके जीवन में सबसे यादगार लम्हा वह था जब उन्होंने देश की 500 से अधिक...