मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को लेकर गड़बड़झाला प्रकाश में आया है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के तहत पंजीकृत प्रशिक्षण भागीदार संस्था पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की गई है। संस्था के द्वारा 18 प्रशिक्षणार्थियों का फर्जी पंजीकरण दशाते हुए उनकी मासिक उपस्थित दर्ज की गई है। वहीं प्रशिक्षण संचालन के तहत निर्धारित फंड भी प्राप्त किया। जब संस्था ने निरीक्षण किया तो वहां पर एक भी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित नहीं मिला, जबकि उस दिन भी सभी प्रशिक्षण अभ्यर्थियों की संस्था ने बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई थी। निगम के प्रतिनिधि की शिकायत पर भोपा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। न्यू मोती बाग नई दिल्ली स्थित एनएसडीसी कार्यालय के अधिकृत प्रतिनिधि राज्य सहभागिता सहायक समन्वयक एमआर अभिमान सिवाच के द्वारा एसएसपी ...