मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- शुकतीर्थ स्थित हनुमान धाम में आगामी रविवार को धर्म संसद का आयोजन किया जायेगा जिसमें राजपुरोहित सहित 17 महामंडलेश्वर व प्रसिद्ध साधु संत भाग लेंगे। आयोजक हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को आश्रम मे व्यवस्था की तैयारियों का अवलोकन किया। साथ ही भोपा पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी की गयी। हनुमानधाम में प्रेसवार्ता के दौरान संत सेवक सत्य प्रकाश रेशु ने बताया कि आगामी सात दिसम्बर को आयोजित धर्म संसद में मुख्य रूप से नौ प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री को भेजे जाएंगे जिनमें भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने, गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने,सनातन बोर्ड का गठन किये जाने, सामाजिक एकता एवं समरसता को बढ़ावा देने जाति विभेद को समाप्त करने, जनसंख्या नियंत्रण एवं समान नागरिक संहिता कानून, राष्ट्र न...