बदायूं, सितम्बर 15 -- सपा सांसद आदित्य यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर सवाल उठाया। कहा, मणिपुर जल रहा था तब प्रधानमंत्री देश के अन्य हिस्सों में दौरा करके जनसभायें कर रहे थे, लेकिन सार्वजिनक व संसद में मणिपुर को लेकर एक शब्द नहीं कहा। सत्ता पक्ष संसद में मणिपुर के सांसदों को अपनी बात भी नहीं रखने देते थे, अब प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। वोट चोरी के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को घेरा। जिला समन्वय विकास समिति (दिशा) की बैठक में शामिल होकर जिले के विकास कार्यों को और प्रगति दिलाने का काम करेंगे। यह बैठक दो साल बाद क्यों हो रही, यह किसी से छिपा नहीं है। सपा सांसद आदित्य यादव रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उपराष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर कहा ...