नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। हर वर्ष की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राज्यों के दौरों के दौरान उन्हें मिले उपहारों की नीलामी की जाएगी। राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में बुधवार से होने वाली इस नीलामी में 1,300 उपहारों को शामिल किया गया है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री स्मृति चिह्न ई-नीलामी के सातवें संस्करण के मौके पर कहा, नीलाम की जाने वाली वस्तुओं में पेंटिंग, कलाकृतियां, मूर्तियां, देवी-देवताओं की मूर्तियां और कुछ खेल सामग्री शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उपहारों की पहली नीलामी जनवरी 2019 में हुई थी। तब से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले हजारों उपहारों की नीलामी की जा चुकी है। इन नीलामी के जरिये नमामि गंगे परियोजना...