बरेली, जून 1 -- ऑल इंडिया न्यूज पेपर डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के राष्ट्रीय आह्वान पर बरेली समाचार पत्र वितरक संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी मांगों के विषय में पोस्टकार्ड भेजे हैं। संघ ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले वितरकों को बीपीएल कार्ड की सुविधा, वितरकों के परिवारों का आयुष्मान कार्ड, वितरक समाज को निशुल्क यात्रा, हर जिले में एक कार्यालय के लिए जगह का आवंटन, शासन की ओर से बीमा का लाभ, वितरक समाज के बच्चों को छात्रवृत्ति, 60 वर्ष का होने पर वितरकों को न्यूनतम पांच हजार रुपये पेंशन, दुर्घटना में मृत वितरक के परिजनों को शासन से दस लाख रुपये के मुआवजा की मांग उठाई। इस दौरान संघ के अध्यक्ष विमल पांडेय, अवनीश सक्सेना, तेजेंद्र सोढ़ी, केतन अरोड़ा, दीपक मिश्रा, विवेक मौर्य, संजू, देशपाल पाठक, केदार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...