मेरठ, मई 13 -- सपा अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती सोमवार को मेरठ पहुंचे। सर्किट हाउस में सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने बैठक कर संगठन को मजबूत बनाने और 2027 यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा। पत्रकार वार्ता में राहुल भारती ने कहा सपा किसी भी वर्ग के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगी। अन्याय के खिलाफ आंदोलन करेंगे। पीड़ित कोई भी हो न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा पहलगाम में हुई घटना का बदला लेने को हुई कार्रवाई का भाजपा ने राजनीतिकरण कर दिया। सीज फायर की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करनी चाहिए थी। उन्होंने लावड़ में पुलिस द्वारा महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की पिटाई के मामले की निंदा की। कहा विधायक अतुल प्रधान, जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और कांग्रेस ...