दरभंगा, अगस्त 29 -- लहेरियासराय। इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बुधवार को प्रखंड के अतरबेल में बनाए गए एक मंच से प्रधानमंत्री को लेकर अपशब्द का वीडियो वायरल होने के मामले में सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि सिमरी थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि केवटी के भाजपा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपशब्द कहे जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एसएसपी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता मो. नौशाद ने सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री के प्रति अत्यंत अभद्र, अपमानजनक व अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया। यह वीडियो पूरे देश भर में वायरल हो चुका है और जनता ने इसे बेहद आक्रोश व पीड़ा के स...