उन्नाव, सितम्बर 17 -- उन्नाव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर जिले भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बूथों पर स्वच्छता कार्यक्रम, जिला अस्पताल में सेवा पखवाड़ा, मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर भाजपाइयों ने माल्यार्पण किया। गदनखेड़ा स्थित सांसद साक्षी महाराज के आवास पर हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यहां भाजपाइयों ने यज्ञ में आहुतियां डालकर पीएम दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, सांसद साक्षी महाराज, विधायक पंकज गुप्ता, आशुतोष शुक्ला, विमल द्विवेदी, रजत शुक्ला आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला अस्पताल में केंद्र सरकार की योजनाओं की लगाई प्रदर्शनी जिला अस्पताल में पीएम के व्यक्तित्व, कृतित्व के आलवा ...