महाराजगंज, जुलाई 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सात ग्राम प्रधानों को प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होने का गौरव हासिल होगा। इन प्रधानों ने अपने गांव में जल संरक्षण से लेकर विकास के अन्य बेहतर कार्य किए हैं। आगामी 15 अगस्त को दिल्ली में सम्मानित होने वाले प्रधानों में फरेंदा ब्लाक के ग्राम मनिकौरा की प्रधान संजू चौधरी भी शामिल हैं। प्रधान संजू चौधरी प्रधानमंत्री के हाथों मिलने वाले सम्मान को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री से कहेंगी कि गांव के विकास के लिए पैसा कम पड़ रहा है, इसे और बढ़ाया जाना चाहिए। बताया कि गांव में जल संरक्षण, खेल मैदान तथा सरोवरों के सुंदरीकरण का कार्य सराहा जा रहा है। हरिशंकरी पौधों को लगाकर गांव को हरा भरा रखने की पहल की गई है। गांव का सरोवर इतना सुन्दर बनवाया है कि उसे देखने दूर-...