विकासनगर, नवम्बर 5 -- कालसी संवाददाता। विधानसभा चकराता के भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडलों चकराता,साहिया,त्यूणी, क्वांसी के कार्यकर्ताओं की बैठक ब्लॉक सभागार कालसी में आयोजित की गई। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं से स्वदेशी अपनाने के लिए बूथ स्तर पर प्रचार करने के साथ ही आगामी राज्य गठन पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर बूथ से कार्यकर्ताओं को पहुंचने की अपील की। ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष स्वराज विद्वान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में स्वदेशी अभियान चलाया जाएगा। यहां भी कार्यकर्ता स्वदेशी अपनाने के लिए गांव व बूथ स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। कहा कि नौ नंवबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड आगमन है। इस दौरान एफआरआई में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। कहा कि प...