देहरादून, नवम्बर 9 -- पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बोले, मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव देहरादून, मुख्य संवाददाता। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्प्रिचुअल कैपिटल ऑफ वर्ल्ड के विजन को सरकार साकार करेगी। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साबित किया है कि उनका उत्तराखंड से विशेष लगाव है और वो हमेशा रहेगा। इसी लगाव का परिणाम है कि उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा के महापर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आर्शीवाद दिया गया। महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब-जब उत्तराखंड के दौरे पर आए हैं, तब उन्होंने प्रदेश को कई विकास योजनाओं की सौगातें दी हैं। पिछले 25 वर्षों के कालखंड में उत्तराखंड में सबसे अधिक विकास कार्य प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में ही हुए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार प्रधानमंत...