पूर्णिया, सितम्बर 15 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री, राज्यपाल समेत कई केंद्रीय मंत्री मंच सांझा करेंगे। मंच पर कुल 52 शख्सियत होंगे। इसमें सीमांचल के सांसद और विधायकों के लिए भी स्थान निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री के साथ पहली पंक्ति में 20 नेता मौजूद रहेंगे। पीएम के साथ पहली पंक्ति में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, संतीष चंद्र दूबे, राजभूषण चौधरी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, प्रेम कुमार, लेशी सिंह, मंगल पांडे, संजय कुमार झा, दिलीप जायसवाल और श्रवण कुमार बैठेंगे। मंच पर दूसरी पं...