गया, फरवरी 10 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा का सोमवार को टीवी पर हुए प्रसारण गयावासियों के लिए खास रहा। इस चर्चा में गया शहर का विराज कुमार भी शामिल रहा। सोमवार को जब परीक्षा पर चर्चा का प्रसारण हुआ और टी मॉडल के छात्र विराज को प्रधानमंत्री से सवाल करते देखा तो उसके परिवार के साथ पूरा जिला प्रसन्न दिखा। खासकर जब विराज ने पीएम से लीडरशिप को लेकर सवाल किया और मोदी ने तारीफ करते हुए जवाब दिया तो पूरा परिवार खुशी के मारे झूम उठा और अपने लाल पर गर्व होने की बात कही। परिवार वालों का भी कहना है कि विराज अपने दम पर यह सफलता हासिल की है। पूरे परिवार ने कहा कि विराज पीएम से मिलकर आया यह बहुत खुशी की बात है। बिहार से सिर्फ विराज का हुआ था चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए पूरे बिहार से सिर्फ गया के...