अयोध्या, फरवरी 25 -- भदरसा संवाददाता। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त बिहार के भागलपुर जनपद में आयोजित किसान सम्मान समारोह मे कंप्यूटर की दबा कर किसानों के खातों में भेजा दिया और उसके बाद देश के किसानों को संबोधित किया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का कृषि विभाग की ओर से सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र मसौधा के परिसर में दिखाया गया। मौके पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना लागू कर किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि हमारे देश व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने उन्नतिशील बीज, उर्वरक प्रबंधन, नवीनतम तकनीकी, किसान सम्मान निधि व प्रधानमंत्री फसल बीमा य...