वाराणसी, अप्रैल 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री के पांडेयपुर की युवती से गैंगरेप मामले को संज्ञान लेते ही लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने तीन और युवकों को गिरफ्तार कर शुक्रवार देर शाम जेल भेज दिया। इनमें नया पान दरीबा निवासी मो. रजा उर्फ जैब, लल्लापुरा निवासी जाहिद खान, लल्लापुरा के काजीपुरा खुर्द निवासी रेहान हैं। अब तक इस मामले में 12 की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने दोपहर करीब 12 बजे थाने की लिखापढ़ी में आरोपियों का विवरण दर्ज किया। इसके बाद शाम को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेजा गया। इसके पहले बीते मंगलवार को सीर (लंका) निवासी राज विश्वकर्मा, हुकुलगंज नई बस्ती निवासी आयुष धूसिया, लल्लापुरा के बादशाहबाग कॉलोनी निवासी साजिद, हुकुलगंज निवासी सुहैल शेख, पांडेयपुर निवासी दानिश अली, लल्लाप...