नई दिल्ली, जुलाई 22 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। डॉ. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उप राष्ट्रपति के नाम को लेकर राजनीतिक सुगबुगाहट तेज होने लगी है। इस बीच सत्ता पक्ष से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से लौटने के बाद ही नए उप राष्ट्रपति की तलाश शुरू होगी। मोदी बुधवार को ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने कहा कि देश में संवैधानिक व्यवस्था में उप राष्ट्रपति का पद दूसरे नंबर का होता है। इसलिए यह प्रावधान है कि जितनी जल्दी हो सके पद को भरा जाए। हालांकि, संविधान में इसकी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है लेकिन आमतौर पर दो महीने के भीतर इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाता है। चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए इतने समय की जरूरत होती है। इसलिए यह माना जा ...