बांका, अक्टूबर 14 -- बौंसी, निज संवाददाता। एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लाइव विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 के तहत माननीय प्रधानमंत्री के लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा आर्या आनंद ने समृद्ध भारत थीम पर प्रोजेक्ट मॉडल प्रस्तुत किया। छात्रा ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी विकास से ही देश आत्मनिर्भर और समृद्ध बन सकता है। रोबोटिक्स मॉडल के जरिए भविष्य में सीमाओं की रक्षा तकनीकी रूप से संभव होगी, जिससे जान-माल की क्षति कम होगी। पैनल में मौजूद विशेषज्ञों ने प्रोजेक्ट की सराहना की और छात्राओं को नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार त्रिभुवन अनुकृति आनंद समेत सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...