जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- जमशेदपुर। प्रदेश भाजपा नेता राजेश कुमार शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती दी है। नए जीएसटी स्वरूप के लागू होने से मध्यम और नए मध्यम वर्ग को आर्थिक राहत मिली है। शुक्ल ने बताया कि आयकर में 12 लाख रुपये की छूट और त्योहारों के अवसर पर दी गई राहत जनता के लिए बड़ी सुविधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार को लोक कल्याण कार्य के लिए बधाई दी और इसे जनकल्याणकारी पहल करार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...