पटना, मई 2 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि राजद-कांग्रेस में जाति जनगणना की घोषणा का श्रेय लेने की होड़ लगी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि जाति जनगणना हमारा विजन है, वहीं राजद के तेजस्वी यादव का कहना है कि उनके पिता लालू प्रसाद पिछले 30 वर्षों से जाति गणना की मांग करते रहे हैं। दरअसल इन दोनों का दावा हास्यास्पद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मास्टर स्ट्रोक के बाद जातिवादी पार्टियों में बौखलाहट आम बात है। शुक्रवार को जारी बयान में मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि आजादी के बाद के छह दशकों से ज्यादा समय तक देश में किसका शासन था? 1951 और बाद के वर्षों में नेहरू जी, इंदिरा जी और राजीव गांधी को जाति गणना कराने से किसने रोका? 2004 से 2014 तक किसकी सरकार थी? 2011 में हुई गणना की रिपोर्ट कांग्रेस की सरकार ...