गाजीपुर, जून 29 -- जखनिया। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 123 वां संस्करण जखनिया विधानसभा के बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रेडियो पर सुना। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से संवाद करते हुए एक बार फिर लोकतंत्र की ताकत, भारत की सांस्कृतिक विविधता और आम लोगों की असाधारण कहानियों को प्रमुखता दी। इस एपिसोड में उन्होंने आपातकाल की विभीषिका, बोरोलैंड की नई पहचान, ऐरी सिल्क की खासियत और सामाजिक सेवा में जुटे नागरिकों का उल्लेख करते हुए एक प्रेरणादायक संदेश दिया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा प्रधानमंत्री के आह्वान पर गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम द्वारा विकसित किए गए सिंदूर वन का जिक्र किया, जो ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को समर्पित किया गया है। इस वन में सिंदूर के पौधे लगाए गए हैं और यह देशभक्ति व पर्यावरण प्रेम का अनूठा उदाहरण है। भाजपा व्...