किशनगंज, जून 30 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रसारित मन की बात कार्यक्रम का आयोजन कनकपुर शक्तिकेंद्र में नगर अध्यक्ष अतुल सिंह जी की अध्यक्षता में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण, व्यापारियों, युवाओं तथा समाजसेवियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सभी उपस्थितजनों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री के विचारों को सुन कर प्रेरणा प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा, मन की बात केवल संवाद का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह देश के कोने-कोने में नागरिकों को जोड़ने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने का सशक्त माध्यम है। प्रधानमंत्री ने इस कड़ी में युवाओं की भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण, लोकल फॉर वोकल तथा आत्मनिर्भर भारत जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाल...