मेरठ, अप्रैल 28 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को रविवार को मेरठ में विभिन्न स्थानों पर सुना गया। इस दौरान कई बार लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए। भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी के नेतृत्व में सभी मंडलों के प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। विवेक रस्तोगी ने फूलबाग मंडल के बूथ संख्या 79, वार्ड 60 में पार्षद रेखा सिंह के निवास स्थान पर विभिन्न संस्थाओं की मातृशक्ति के साथ 'मन की बात कार्यक्रम में सहभागिता की। वहीं मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने गंगानगर मंडल (मेरठ) के बूथ संख्या 404 एच ब्लॉक में कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष सुबोध, पार्षद पति भरत शर्मा, शैलेंद्र नौटियाल, मुनीश, सुनील आदि रहे। इसी तरह सांसद अरुण गोविल ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर, कैंट विध...