अररिया, जून 30 -- अररिया, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात कार्यक्रम से देशवासियों का आत्म बल मजबूत होता है। शायद पूरी दुनिया में कोई ऐसा नेता होगा, जो अपने प्रत्येक देशवासी से इस प्रकार सीधा संवाद करता हो।यह बातें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह बिहार राज्य उद्योग व व्यवसायी आयोग के सदस्य आलोक कुमार भगत ने रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात का 123वें संस्करण सुनने के बाद कही।शहर के हटिया रोड स्थित आवास पर समर्थकों के साथ मन की बात सुनने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम जनभावनाओं का प्रतिबिंब बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी देश के कोने-कोने की प्रेरणादायक संघर्ष की गाथाओं को सामने लाकर देशवासियों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रति प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज के एपिसोड में प्रधा...