जहानाबाद, अप्रैल 24 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायती राज दिवस के अवसर पर विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र भूषण का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इसके लिए एक बड़ा प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गयी थी। लाइव भाषण के बाद एक संक्षिप्त बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहां के प्रधानमंत्री के भाषण से हम लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। समृद्ध गांव बनाने के लिए हम लोगों को लगातार प्रयास करना होगा। इसके लिए सरकारी योजनाएं समाज के अंतिम वांछित व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। पंचायत में लगने वाले अंबेडकर विशेष शिविर को सफल बनाने का भी निर्देश दिया गया। शिविर में अधिक से अधिक लोगों समस्याओं का निपटारा किया जाना चाहिए। बैठक में कई अधिकारियों के साथ पंचायत सचिव, विकास मित्र, रोजगार सेवक, आवास ...