लखनऊ, सितम्बर 15 -- काकोरी। दुबग्गा के मौरा गांव में रविवार देर रात दो युवकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर थूकने के बाद पोस्टर को फाड़कर साथ ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। सोमवार दोपहर को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर भाजपा पदाधिकारी की शिकायत पर दुबग्गा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरे की तलाश जारी है। बरावन खुर्द निवासी पार्षद प्रतिनिधि पुष्पेंद्र लोधी के अनुसार दुबग्गा इलाके के मौरा गांव में प्रधानमंत्री शौर्य घर बिजली योजना के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर लगा था। जिस पर रविवार रात दो अज्ञात लोगों ने पहले पोस्टर पर थूका फिर उसे फाड़कर अपने साथ ले गए। दोनों पोस्टर फाड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। इसका वीडियो सोमवार दोपहर सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इंस्पेक...