अररिया, सितम्बर 12 -- 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट सहित कई रेल परिचालन का उद्घाटन करेगें पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार अररिया, निज संवाददाता 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया में प्रस्तावित कार्यक्रम में अररिया जिला से एक लाख एनडीए कार्यकर्ताओं के शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित तेरापंथ भवन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, सांसद प्रदीप कुमार सिंह सहित एनडीए घटक दल के नेताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को न्योता दिया। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया में एयरपोर्ट सहित कई नई रेलगाड़ियों का उद्घाटन करेगें। इस दौरान पीएम शीशा...