पूर्णिया, सितम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने पूर्णिया हवाई अड्डा और जीरो माइल शीशाबाड़ी एसएसबी ग्राउंड का विस्तृत निरीक्षण किया। उनके साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। पूर्णिया हवाई अड्डे पर आयुक्त ने प्रधानमंत्री के आगमन व प्रस्थान से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, प्रोटोकॉल, आपातकालीन सेवाओं, यातायात प्रबंधन सहित हर पहलू की गहन समीक्षा की। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री के काफिले के सुचारू आवागमन और सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित किया जाए। इसके बाद आयुक्त ने जीरो माइल शीशाबाड़ी एसएसबी ग्राउंड में प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। सभा मंच, ...