अररिया, जून 10 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल के बटराहा स्थित आवास पर संकल्प से सिद्धि तक व बूथ सशक्तीकरण को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। युवा नेता जोशी मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर एक नई पहचान बनाई है। 2014 से पूर्व जहां देश आतंकवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण जैसी अवयवस्थाएं चरम पर थी, वहीं 2014 के बाद पीएम मोदी ने देश के हालात बदलने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से केन्द्र सरकार के 11 सालों की सत्ता में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के लिए जो योजनाएं लागू की गई है, उसे जन-जन तक पहुंचाना है। वहीं अध्यक्षता करते हुए रविन्द्र नाथ ठाकुर ने कहा कि बूथ कमिटी का सत्यापन हर हाल में करना सुनिश्चित करें। वहीं जिला उपाध्यक्ष अंजू लता झा ने सरकार की उपल्...