भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता महर्षि मेंहीं पर फिल्म बनाने वाली पूरी टीम को डिप्टी सीएम ने बधाई देते हुए कहा कि वे समाज में संतों का संदेश पहुंचाने का काम कर रहे हैं। महर्षि मेंहीं का भी उद्देश्य था कि सनातन संस्कृति कैसे आगे बढ़े, साधु-संतों का सम्मान कैसे बढ़े, समाज सुंदर कैसे बने। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सोने की चिड़ियां नहीं सोने का शेर बनने के लिए अग्रसर है। आश्रम से जुड़े एक सदस्य के वक्तव्य पर डिप्टी सीएम ने कहा कि आश्रम के आसपास जो भी अवैध अतिक्रमण है, उसकी सफाई का निर्देश दिया जाएगा, ताकि आश्रम में श्रद्धालुओं को आने में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि बिहार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। इसकी वजह है कि हमने फैक्ट्री खड़ी नहीं की, लेकिन मैं अंग का बेटा हूं। यहां की धरती को आश्वस्त करता हूं कि अगले पांच वर्षों मे...