बागपत, नवम्बर 10 -- नगर पालिका में भाजपा द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला व आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर प्रोफेशनल मीट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मेरठ के पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का लक्ष्य देश को आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है, ताकि हम अपनी जरूरतों के लिए किसी अन्य देश पर निर्भर न रहे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। कहा हम अपने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें। प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ चन्द्रमोहन ने संगठन के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम जिला संयोजक अन...