मधुबनी, अप्रैल 25 -- मधेपुर,निज संवाददाता। केंद्रीय राज्य मंत्री नत्यिानंद राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के कोने-कोने में विकास की गंगा बह रही है। जबकि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। ये बातें गुरुवार को झंझारपुर के विदेश्वरस्थान के पास एक सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है पंचायती राज। जिसे सशक्त व स्वावलंबी बनाने का काम प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...