दुमका, नवम्बर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आदिवासियों को आगे बढ़ाने का काम हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पहली बार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाकर जनजातीय समाज को राष्ट्रीय सम्मान दिलाया है। उपरोक्त बातें दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने बुधवार को परिसदन दुमका में पत्रकारों को कही। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनजातीय समाज के ऐतिहासिक योगदान को देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के संग्रहालयों का निर्माण कराया है, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने नायकों के बलिदान से प्रेरणा ले सकें। कहा अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ जनजाति महापुरूष योद्धा ने देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में लंबे समय तक लड़ने का काम ही नहीं किया अंग्रेजों के छक...