समस्तीपुर, जुलाई 17 -- समस्तीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी आगमन को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल अलर्ट मोड में है। बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छात्रसाल सिंह समस्तीपुर पहुंचे। महाप्रबंधक ने समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव एवं अधिकारीयों के साथ प्रशासनिक कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया की 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के द्वारा समस्तीपुर रेल मंडल को कई ट्रेनों का सौगात मिलने वाला है। उन्होंने बताया की एक बंदे भारत ट्रेन दरभंगा से गोमतीनगर, जो सीतामढ़ी को अयोध्या से जोड़ेगी, दूसरी बंदे भारत ट्रेन जो राजेंद्रनगर से नई दिल्ली का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। इसके अलावे दरभंगा से थालवाड़ा एवं समस्तीपुर से रामभद्रपुर डबल रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे। मौके पर समस्तीप...