भागलपुर, नवम्बर 2 -- कटिहार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 3 नवम्बर को प्रस्तावित कटिहार परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में रविवार को टाउन हॉल, कटिहार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों शीर्ष अधिकारियों ने उपस्थित दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम मनेश कुमार मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के सभी मानक पूरी तरह से पालन किए जाएं। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ काम करने और किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने देने का निर्देश दिया। वहीं, पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने सु...