मोतिहारी, जुलाई 16 -- मोतिहारी, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई को गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी का जायजा बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, पीएचईडी सचिव पंकज कुमार पाल ने मंगलवार को लिया। इस दौरान दोनों अधिकारी, सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ गांधी मैदान पहुंचे थे। जहां पीएम के कार्यक्रम की चल रही तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि मुख्य सचिव व डीजीपी पीएम के सभा स्थल, पार्किंग, सर्किट हाउस आदि स्थानों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान निर्देश दिया कि सभी अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाकर काम करेंगे। पार्किंग स्थल से सभा स्थल तक जाने में लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। वाहन पार्कि...