कुशीनगर, जून 20 -- कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट को लेकर शुक्रवार को कसया में 14 घंटे तक रूट डायवर्ट रहेगा। यातायात डायवर्जन सुबह 06 बजे से रात्रि 08 बजे तक विभिन्न मार्गों पर प्रभावित रहेगा। कुल 23 प्वाइंट ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जहां यातायात पुलिस के जवान पूरे दिन मुस्तैद रहेंगे। यातायात निरीक्षक कुशीनगर सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के ट्रांजिट विजिट को लेकर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 23 प्वाइंट बनाये गये हैं। प्रत्येक प्वाइंट पर दो-दो यातायात पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह छह बजे से रात 8 बजे तक पडरौना की तरफ से गोरखपुर जाने वाले सभी कामर्शियल वाहन (ट्रक, ट्रेलर, डीसीएम, टैक्टर ट्राली/ट्राला आदि) पडरौना से बैरिया कांटा, सप...