कोटद्वार, अक्टूबर 2 -- कोटद्वार भाजपा की ओर से सेवा पखवाड़े के अंतर्गत गुरुवार को मालवीय उद्यान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत और भाजपा जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन और कार्यों को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न पहलुओं को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया था। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में प्रदेश चहुमुखी विकास कर रहा है। केंद्र सरकार समाज के सभी तबको को साथ लेकर कार्य कर रही है, इससे समाज के सभी वर्गों के लोगों को लाभ पहुंच रहा है। तत्पश्चात प्रदर्शनी में स्थापित हस्तशिल्प स्टॉल का महापौर एवं अन्य लोगों ने अवलोकन किया और स्थानीय कलाकारों के कार्यों की ...