रामगढ़, सितम्बर 22 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त मंगलवार को सुभाष चौक में सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी शामिल होंगे। उनकी ओर से चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। इसके बाद दोपहर 12:00 बजे राधागोविंद विश्वविद्यालय ललकी घाटी के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू शामिल होंगे। यह जानकारी भाजपा जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी ने दी। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...